Ad
2006 में चैलेंजर ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर को अपनी गुगली पर बोल्ड कर पीयूष चावला ने खूब सुर्खियां बटोरी। पीयूष चावला को अनिल कुंबले के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। चावला ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। उस मैच में उन्होंने एंड्रयू फिलंटॉफ का विकेट लिया था। 2006 के बाद टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उसके बाद उन्हें दो साल बाद 2008 में फिर मौका मिला। लेकिन तब भी वो सिर्फ 2 ही विकेट ले पाए। इसके बाद दिसंबर 2012 में उन्हें फिर मौका मिला। उस समय चावला ने 4 विकेट चटकाए। हालांकि लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में चावला 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे।
Edited by Staff Editor