भारत के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को शनिवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। मुकुंद ने 56 टेस्ट मैचों तक बाहर रहने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने 2042 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। मुकुंद भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट चूकने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे। भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 83 टेस्ट मैचों तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद पिछले वर्ष टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। तमिलनाडु के मुकुंद को अपने ही राज्य के खिलाड़ी मुरली विजय के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला। वे केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। वैसे उनकी वापसी खराब रही और वे बगैर खाता खोले मिचेल स्टार्क के शिकार बने। 29 वर्षीय मुकुंद ने अपना पिछला टेस्ट 29 जुलाई 2011 से नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। मुकुंद ने उन 5 टेस्ट मैचों में 21.10 की औसत से 211 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 62 था।