भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 83 टेस्ट मैचों तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद पिछले वर्ष टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ पार्थिव पटेल को जब टीम में मौक़ा मिला तो उन्होंने भारत के लिए दो रिकॉर्ड कायम किए। पहला लगातार दो टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने का रिकॉर्ड और दूसरा दो टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा अंतराल का रिकॉर्ड। लगातार दो मैच के बीच अगर सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करने की बात की जाए तो पार्थिव पटेल 83 टेस्ट के साथ पहला स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पार्थिव पटेल को चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह मौका मिला। जिसमें मोहाली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 42 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए। हालांकि इस कमबैक के बाद पार्थिव को साहा के फिट होने के बाद एक बार फिर बाहर का रास्ता देखना पड़ा। पार्थिव पटेल ने अपनी अपनी कप्तानी में गुजरात को पहली बार रणजी चैंपियन बनाया था। और एक बार फिर ये विकेटकीपर बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहा है।