#28- दिनेश मोंगिया और युसूफ पठान
भारत के बांए हाथ के बल्लेबाज़ दिनेश मोंगिया एक समय पे भारत के वनडे स्पेशलिस्ट हुआ करते थे । मोंगिया उस समय 28 नंबर की जर्सी पहना करते थे । वे भारत के लिए सात साल क्रिकेट खेल चुके हैं उन्होंने 58 वनडे मैचों में 1230 रन बनाने के साथ -साथ 14 विकेट भी लिए हैं ।
वही भारत के पावरहिटर नाम से महशूर युसूफ पठान ने भी 28 नंबर की जर्सी का इस्तेमाल किया हैं । पठान ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं ।
#6- ऋद्धिमान साहा और मोहित शर्मा
भारत के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा दोनों वनडे और टी20 में 6 नंबर की जर्सी शेयर करा करते थे । ऋद्धिमान साहा को पिछले साल मैच के दौरान उंगलियों में चोट लग गई थी जिसके कारण वह टीम से बाहर हैं । ऋषभ पंत के टेस्ट में शानदार प्रर्दशन के बाद अब उनका टीम में वापस आना मुश्किल हो चुका हैं । भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा 2015 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं ।