टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जो एक ही जर्सी नंबर के साथ मैदान पर उतरे 

Indian Cricket Team

#9- अजित अगरकर और मनीष पांडे

Ajit Agarkar and Manish Pandey

भारत के तेज़ गेंदबाज अजित अगरकर और बल्लेबाज़ मनीष पांडे दोनों वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर नौ की जर्सी पहना करते हैं । अजित अगरकर ने भारत की तरफ से वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के लिए 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं ।

मनीष पांडे भारत के मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ हैं उन्होंने अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू साल 2015 में किया था उन्होने अबतक 23 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं ।

#24- सौरव गांगुली और पीयूष चावला

Enter caption

क्रिकेट में दादा और प्रिंस ऑफ़ कोलकाता के नाम से महशूर सौरव गांगुली भारत के लिए वनडे और टेस्ट के सफल कप्तानों में से एक हैं । उनकी कप्तानी में भारत ने कई ऊंचाइयों को छूआ और दुनिया में अपना जोहा मनवाया । गांगुली ने वनडे में भारत के लिए कई नंबरों की जर्सी पहनी जैसे 99,1,21 और 24 जिसमे 24 नंबर की जर्सी भी शामिल हैं ।

भारत के लिए एक खिलाड़ी 24 नंबर की जर्सी पहना करता था जोकि लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं । चावला ने भारत के लिए 2011 विश्वकप के दौरान 24 नंबर की जर्सी पहनी थी । चावला भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे है , लेकिन आज भी वे आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते नज़र आते हैं ।

Quick Links

App download animated image Get the free App now