: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स आरटीएम: क्रिस गेल, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल आरसीबी की टीम भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम से खुश होगी। यह तो साफ है कि टीम भारतीय कप्तान विराट कोहली और मिस्टर 360 को अपने साथ बरकरार रखेगी ही लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या आरसीबी युजवेंद्र चहल को बरकरार रखती है या नहीं क्योंकि अगर टीम उन्हें रिटेन करती है तो उसके 12 करोड़ लग जायेंगे। युवा केएल राहुल चोट की वजह से पिछले आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाये थे लेकिन उन्होंने आरसीबी और भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में टीम को उन्हें बरकरार रखना चाहिए। दो भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है वो हैं केदार जाधव और पवन नेगी। लेकिन भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बरकरार रखने की सीमा तय है, ऐसे में टीम राहुल और चहल को ही बरकरार रखेगी। आरसीबी के पास इसके अलावा क्रिस गेल और शेन वॉटसन का भी विकल्प मौजूद है। गेल, आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से रहे हैं और हो सकता है कि बढती उम्र के बावजूद आरसीबी की फ्रेंचाइजी उनमें भरोसा दिखाकर उन्हें बरकरार रख ले।