ा रिटेन: कोई नहीं आरटीएम: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत दिल्ली की फ्रेंचाइजी उन टीमों में से थी जो सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारना चाहती थी। आईपीएल के पहले दशक में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद, इस बार यह टीम कुछ अलग करना चाहेगी। वर्तमान में इस टीम के पास कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसे 12 करोड़ रूपये देकर बरकरार किया जा सके। इसलिय यह टीम नीलामी में पूरे पैसे के साथ जाना चाहेगी। दिल्ली की टीम में 2 भारतीय युवा सितारे- श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत हैं लेकिन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं। इसी वजह से वो अब 3 करोड़ रूपये में बरकरार होने के पात्र नहीं हैं। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों में काफी क्षमता है इसलिए फ्रेंचाइजी उन्हें आरटीएम के तहत अपने साथ जोड़ना चाहेगी। इन दोनों के अलावा दिल्ली की टीम में दक्षिण अफ्रीका के 2 शानदार खिलाड़ी भी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और ऑलराउंडर क्रिस मॉरीस जिन्हें टीम रिटेन कर सकती है। डी कॉक विकेटकीपर होने के साथ ही शानदार बल्लेबाज भी हैं वहीं मॉरीस ने पिछले आईपीएल में गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए काफी अहम योगदान दिए हैं। इसके बावजूद काफी कम उम्मीद है कि दिल्ली की फ्रेंचाइजी इन दोनों खिलाड़ियों को बरकरार रखे।