IPL 2018: ऐसे खिलाड़ी जिन्हें प्रत्येक टीम अपने साथ रिटेन करना चाहेगी

KRUNAL
सनराईजर्स हैदराबाद
Ad
SRH
रिटेन

: डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार आरटीएम: शिखर धवन, युवराज सिंह, राशिद खान आईपीएल 2016 की विजेता सनराईजर्स हैदराबाद के पास एक संतुलित टीम है और वह अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहेगी। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की जोड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल जोड़ियों में एक है और टीम उन्हें अपने साथ ही बरकरार रखना चाहेगी। वॉर्नर ने पिछले 3 सत्रों में 2 बार ऑरेंज कैप जीता है जबकि 1 बार वह कोहली के बाद दूसरे स्थान पर थे। टीम के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दोनों आईपीएल में पर्पल कैप जीता है और अंतिम ओवरों में उन्हें खेलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। इसी वजह से टीम उन्हें अपने साथ बरकरार रखेगी ही। देखने वाली बात यह होगी कि फ्रेंचाइजी धवन को नीलामी से पहले रिटेन करती है या फिर नीलामी के दौरान आरटीएम का इस्तेमाल करके अपने साथ बरकरार रखती है। अगर उन्होंने नीलामी से पहले बरकरार किया जाता है तो टीम के 12 करोड़ रूपये लग जायेंगे। ऐसे में हो सकता है टीम उन्हें नीलामी में उतारे और उससे कम पैसे में ही आरटीएम के तहत अपने साथ जोड़ ले। आरटीएम के इस्तेमाल के लिए युवराज सिंह भी हैदराबाद टीम के लिए एक विकल्प हैं लेकिन अगर उनकी बोली ऊँची गयी तो हो सकता है टीम उन्हें छोड़ दे। इसके अलावा पिछले सत्र शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा राशिद खान भी हैं जिनपर फ्रेंचाइजी आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications