: गौतम गंभीर, सुनील नारेन आरटीएम: मनीष पाण्डेय, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा यह अफवाहें उड़ रही हैं कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम सिर्फ एक ही खिलाड़ी को नीलामी से पहले बरकरार रखना चाहती है और वह हैं टीम के कप्तान गौतम गंभीर। टीम के पास वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारेन भी हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए हैं। पिछले आईपीएल में नारेन ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। वह शुरुआत से ही केकेआर टीम का ही हिस्सा रहे हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी उन्हें भी अपने साथ बरकरार रखने पर विचार कर सकती है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन, मध्यक्रम के निरंतर बल्लेबाजी मनीष पाण्डेय और विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को अपने साथ बरकरार रखने के लिए केकेआर की फ्रेंचाइजी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। इन सब के अलावा भी टीम के कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, युसूफ पठान, नाथन कुल्टर नाईल और ट्रेंट बोल्ट के रूप में जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके लिए आरटीएम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।