: महेंद्र सिंह धोनी, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो आरटीएम: सुरेश रैना, ब्रैंडन मैकुलम आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 2 साल के निलम्बन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। सीएसके की टीम को अपने 2015 आईपीएल सत्र में से 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प मिला है, जिसका इस्तेमाल करके चेन्नई की फ्रेंचाइजी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को पीली जर्सी में ही बरकरार रखना चाहेगी। ‘कैप्टन कूल’ एम एस धोनी, ‘सर’ जडेजा और ‘चैंपियन’ डीजे ब्रावो को नीलामी से पहले रिटेन करके टीम अपना कोर सुरक्षित करना चाहेगी। इससे टीम के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और 2 ऑलराउंडर जुड़ जायेंगे। आईपीएल के सबसे निरंतर बल्लेबाज सुरेश रैना को को जडेजा या ब्रावो से पहले रिटेन किया जा सकता है लेकिन उनका हालिया फॉर्म खराब चल रहा है, ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी में उतार कम पैसों में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ रख सकती है। रविचंद्रन अश्विन टीम के अंतिम विकल्प हो सकते थे लेकिन टीमों के पास तीन ही भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बरकरार रखने का विकल्प है इसलिए ब्रैंडन मैकुलम को चेन्नई की फ्रेंचाइजी अंतिम खिलाड़ी के रूप में सुरक्षित रख सकती है।