: स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे आरटीएम: जेम्स फॉक्नर कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की बदौलत पुणे को आईपीएल विजेता बनने के करीब पहुंचा दिया था। अजिंक्य रहाणे का पिछला आईपीएल ज्यादा अच्छा नहीं गया था फिर भी आईपीएल में निरंतर जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं। इसलिए इन दोनों को जयपुर की फ्रेंचाइजी अपने साथ सुरक्षित रखना चाहेगी। जेम्स फॉक्नर ने ऑलराउंडर के तौर पर आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ फिर से जोड़ना चाहेगी। इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है इसलिए फ्रेंचाइजी नीलामी में ज्यादा पैसों के साथ जाकर बेन स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ियों पर ज्यादा बोली लगा सकती है।
Edited by Staff Editor