: कोई नहीं आरटीएम: ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा दिल्ली डेयरडेविल्स की तरह ही किंग्स XI पंजाब की टीम भी आईपीएल के पहले 10 सालों में कुछ खास नहीं कर पाई और अब फिर से नई शुरुआत की तरफ देख रही है। इस बात की काफी उम्मीद है कि टीम किसी भी खिलाड़ी को नीलामी से पहले रिटेन ना करे। टीम में ग्लेन मैक्सवेल जैसा खिलाड़ी है जो पिछले कुछ समय से टीम का अहम हिस्सा है और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी अपने ऑलराउंड खेल से इस टीम को कई मौकों पर मुश्किलों से उभरा है। अगर टीम मैक्सवेल और अक्षर को नीलामी से पहले सुरक्षित करती है तो उसे 21 करोड़ रूपये देने पड़ेंगे, जो काफी ज्यादा हैं। इसी वजह से पंजाब की टीम उनको नीलमी में उतार कर कम पैसों में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ बरक़रार रखना चाहेगी। संदीप शर्मा ने अपनी जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी से लगभग सभी सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया है, ऐसे में टीम उन्हें भी आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ ही रखना चाहेगी। पंजाब की टीम में कुछ और विस्फोटक बल्ल्लेबाज हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर सबसे प्रमुख हैं। मिलर का बल्ला जिस दिन चलता है उस दिन गेंदबाजों के लिए शामत आ जाती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोई भी खिलाड़ी या प्रशंसक आज तक मिलर का नाम नहीं भुला होगा। मिलर ने अपने शतकीय पारी की बदौल किंग्स XI पंजाब की की टीम ने बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। मिलर ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का सबसे तेज शतक जमाया है लेकिन इसके अलावा उन्होंने कोई और बड़ी पारी नहीं खेली है। हो सकता है पंजाब को टीम उन्हें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ बरक़रार रखे। मिलर के अलावा पंजाब के के पास मनन वोहरा के रूप में भी एक विकल्प है। वोहरा एक समय वीरेंदर सहवाग के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आते थे और उन्हें पंजाब की फ्रेंचाइजी ने पिछले नीलामी से पहले अनकैप खिलाड़ी के रूप में अपने साथ बरकरार भी रखा था लेकिन इस साल ऐसा होना मुश्किल ही लगता है। लेखक- विष्णु राजेश अनुवादक- ऋषिकेश सिंह