आईसीसी के नए एफटीपी कार्यक्रम में आईपीएल को किया गया शामिल

Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा बनाये गए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) के अगले 4 साल के दौरान कार्यक्रम में जगह दी गई है। आईसीसी द्वारा अगले एफटीपी में क्रिकेट जगत से केवल आईपीएल इकलौती घरेलू टी20 लीग है, जिसको इस कार्यक्रम में रखा गया है।विश्व की सबसे चर्चित और हिट टूर्नामेंट आईपीएल के दौरान विश्व क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर एक समय के लिए विराम लग जाता है। यह लीग हर साल अप्रैल और मई के महीने में आयोजित होती है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इस लीग के अभी तक 10 संस्करण खेले जा चुके है। आईसीसी ने नए एफटीपी कार्यक्रम में 2019 से 2023 के बीच आईसीसी के टूर्नामेंट के साथ आईपीएल की तारीखों को भी जगह दी गई है। बीसीसीआई ने नए एफटीपी कार्यक्रम के चार साल के अन्तराल की सभी आईपीएल की तारीख आईसीसी को जमा करवा दी है। नए एफटीपी के अनुसार आईपीएल की शुरुआत मार्च महीने के अंत से लेकर मई महीने के अंत तक होना तय है, जो आमूमन पिछले एक दशक से आईपीएल इतिहास में होता आ रहा है। आईसीसी के नए एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार साल 2019 से 2023 के बीच 5 बार आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई द्वारा आईसीसी को दी गई आईपीएल की तारीखे नए एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार इस प्रकार है। 3 अप्रैल से 26 मई (2019), 1 अप्रैल से 31 मई (2020), 31 मार्च से 30 मई (2021), 30 मार्च से 29 मई (2022) और 29 मार्च से 28 मई (2023)। आईसीसी ने आईपीएल के साथ आईसीसी के टूर्नामेंट की तारीखों को भी एफटीपी में साझा किया है। 30 मई से 14 जुलाई (विश्व कप 2019), 24 अक्टूबर से 15 नवंबर (टी20 विश्व कप 2020), 27 अक्टूबर से 14 नवंबर (चैंपियंस ट्रॉफी 2021) और 9 फरवरी से 26 मार्च (विश्व कप 2023)। नए एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार विश्व कप 2019 व 2023 की तारीखे आईपीएल के इस साल के दोनों सत्रों में कुछ ही दिनों का समय नजर आता है, जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के इन टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर भी सवाल खड़े करता है। इन टूर्नामेंट में केवल 3 से 4 दिन का ही समय नजर आ रहा है।