आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जो युवा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते हैं, उनको इंडियन टीम में भी शामिल नहीं करना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इन युवा प्लेयर्स को लगता है कि वो आईपीएल में खेलकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण दिया कि ये खिलाड़ी किस तरह से अभी भी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
दरअसल कई सारे युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस वक्त रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं। इशान किशन को लेकर सबसे ज्यादा सवालिया निशान है, क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लिया है। वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी-अपनी टीमों की तरफ से इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने सभी क्रिकेटरों के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि जो खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलना होगा।
युवा खिलाड़ी आईपीएल को ज्यादा महत्व देने लगे हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने वाले क्रिकेटरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैं ये सुन रहा हूं कि कई सारे यंगस्टर्स नहीं खेल रहे हैं। वे इसलिए नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनका नाम आईपीएल में पहले ही आ चुका है। लोगों को ये लगना शुरु हो गया है कि अगर उन्होंने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर दिया तो फिर उनका सेलेक्शन टीम में भी कर लिया जाएगा। ये अच्छी चीज नहीं है, क्योंकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अभी भी खेल रहे हैं। अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो रहा है और आप पूरी तरह से फिट हैं तो उसमें जाकर खेलिए। एक मजबूत संदेश दिया जाना चाहिए कि अगर आप खेलेंगे, तभी आपके नाम पर विचार किया जाएगा।