वर्ल्ड कप 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका, अहम वजह का हुआ खुलासा 

ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था
ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 के शुरूआती चरण में ही भारतीय खेमा चिंतित नजर आ रहा है और इसकी मुख्य वजह प्रमुख ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) का बीमार होना है। गिल को डेंगू हुआ है और वह कब ठीक होंगे, इसको लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। वह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब उनके 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलने पर संशय बरकरार है।

इसी वजह से, बुधवार को भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच मुकाबले से इतर, होने वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक में शुभमन गिल के वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में खेलने पर फैसला लिया जायेगा।

सोमवार को बीसीसीआई ने शुभमन गिल को लेकर मेडिकल अपडेट जारी किया था और बताया था कि दाएं हाथ का बल्लेबाज चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेगा और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा। वहीं, शाम को रिपोर्ट्स में बताया गया कि 24 वर्षीय बल्लेबाज की प्लेटलेट काउंट कम है और उन्हें सोमवार की सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालाँकि, अब वह डिस्चार्ज हो चुके हैं।

चयनकर्ता कवर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल को तैयार रखने को लेकर करेंगे चर्चा

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शुभमन गिल को लेकर संभावना जताई जा रही है कि उनको ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जायेगा, इसीलिए चयनकर्ता टीम मैनेजमेंट से बैकअप तैयार रखने को लेकर चर्चा करने वाले हैं। बैकअप ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का नाम आगे आ रहा है।

ये दोनों ही खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। गायकवाड़ ने टीम की कप्तानी की थी, जबकि जायसवाल बतौर ओपनर खेले थे। अगर टीम मैनेजमेंट बैकअप की जरूरत समझेगी, तो फिर गायकवाड़ या जायसवाल में से किसी एक को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के बाहर हो जाने के बाद, भारतीय टीम में इशान किशन को मौका मिला था। हालाँकि, बाएं हाथ का बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हो गया था और अपना खाता भी नहीं खोल पाया था। अफगानिस्तान के खिलाफ भी इशान के ही खेलने की उम्मीद है और अगर उनका प्रदर्शन खराब रहता है, तो शायद हमें पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए एक नया जोड़ीदार दिख सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now