जम्मू के अनंतनाग में सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सचिन तेंदुलकर ने संवेदना जाहिर करने के लिए एक ट्वीट किया, जिस पर पूर्व भारतीय शूटर जोयदीप कर्माकर ने सवाल खड़े कर दिए। इस पूर्व शूटर ने पूर्व दिग्गज भारतीय के भारत रत्न पर उल जलूल बयान देते हुए कहा कि आपके ट्वीट में बनावटीपन है और आप भारत रत्न के हकदार नहीं हैं। कर्माकर ने अनादर करने वाले मैनर से यह ट्वीट किया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर के फैन्स ने ट्विटर पर जोयदीप कर्माकर को खूब लताड़ लगाते हुए आड़े हाथों लिया और बहुत बातें कहते हुए सचिन के साथ तमीज से पेश आने की नसीहत दी। गौतरलब है कि अमरनाथ यात्रा पर गए जत्थे की एक बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की जान गई थी और इस पर दुःख जताने के लिए सचिन ने ट्वीट किया था। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले ने अंदर तक झकझोर दिया है। पीड़ित परिवारों तक मेरी प्रार्थनाओं के विचार पहुंचने की कामना करता हूं। इस पर जोयदीप ने लिखा कि सही ग्रामर के साथ बनावटीपन भरा स्टेटमेंट है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि आप भारत रत्न के हकदार भी हैं। Deeply disturbed by the terror attack on #AmarnathYatra pilgrims. Thoughts and prayers go out to all the victims and their families. — sachin tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2017 हालांकि सचिन तेंदुलकर के ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होते हुए विचार और प्रार्थनाएं शेयर की थी जो एक लोकप्रिय स्टार की तरफ से अच्छा कदम ही है। जोयदीप ने सचिन जैसे दिग्गज पर इस तरह सवाल खड़े करके फैन्स को भी आहत किया और उन्होंने इसके बाद जमकर उनकी खैर खबर ली। What a grammatically correct statement..no wonder you deserved the Bharat Ratna — joydeep karmakar (@Joydeep709) July 10, 2017 जोयदीप कर्माकर ने 2012 के बीजिंग ओलम्पिक में पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में चौथे स्थान के साथ अपना अभियान समाप्त किया था और ब्रोंज मेडल से चूक गए थे। एक शूट ऑफ़ के बाद लन्दन में भी उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन महज एक अंक के अंतर से वह मेडल के लिए स्थान बनाने से चूक गए थे। bhai kaun hai tu....respect de thodi...jo tere samne hai wo jo keh de wo sahi hai — Ashish Shekhawat (@ashish_singh86) July 10, 2017 What else we can expect from pseudo intellectuals of Bengal — Shivesh (@ShiveshSarowa) July 10, 2017 Aur mere angrezi sher tune bade jhande gad diye h ..gold medal dila diye India ko kyu? Sahi h na..7 janam me nhi kr payega tu Jo usne kiya — job wala engineer? (@sarcastic_kavi) July 10, 2017 So u r here to correct the grammars of people... No wonder no one knows u ?? — Birupakshya Singh (@veer28_t) July 11, 2017