IND v WICB प्रेसीडेंट XI : स्पिनरों ने मेजबान टीम को सस्ते में समेटा

वेस्टइंडीज दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज खेलने गई भारतीय टीम ने तीन दिवसीय दूसरे अभ्यास मैच की शानदार शुरुआत की है। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 30 और कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत अभी मेजबान टीम के स्कोर से 87 रन पीछे है, जबकि उसके 7 विकेट शेष है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इलेवन के कप्तान लिओन जॉनसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला तब खराब होते दिखा जब शार्दुल ठाकुर ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनसन (3) को बिन्नी के हाथों कटक करा दिया। इसके बाद भारतीय टीम के स्पिनरों ने मोर्चा संभाल लिया। रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा की तिकड़ी ने जल्दी-जल्दी मेजबान टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया। अश्विन और जडेजा ने 3-3 जबकि मिश्रा ने दो विकेट झटके। स्टुअर्ट बिन्नी ने पिछले मैच के शतकवीर शाए होप (11) को सस्ते में पवेलियन पहुंचा दिया। बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की ओर से ओपनर जॉन कैंपबेल (34), जेर्मेन ब्लैकवुड (36) और रहकीम कॉर्नवाल (41) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने किला लड़ा पाए। स्पिनरों की तिकड़ी में अश्विन ने कैंपबेल, कॉर्नवाल और गुडाकेश मोती (8) को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने ब्लैकवुड, विशाल सिंह (3) और मोंटसिन होज (6) को आउट किया। वहीं मिश्र ने जहमर हैमिलटन (1) और जेसन डावेस (8) के विकेट लिए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन को सस्ते में समेटने के बाद भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शिखर धवन (9) डावेस की गेंद पर होप को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। मुरली विजय (23) को होल्डर ने हैमिलटन के हाथों कैच करा दिया। चेतेश्वर पुजारा (28) को कॉर्नवाल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लोकेश राहुल ने अपनी नाबाद पारी में 45 गेंदों का सामना कर लिया है और इस दौरान उन्होंने 5 चौकें व एक छक्का जमाया।