रितु रानी वेड्स हर्ष शर्मा
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व खिलाड़ी रितु रानी ने भी इस सा शादी कर ली। रितु ने पटियाला के पंजाबी गायक हर्ष शर्मा से 18 अगस्त को शादी की। इससे पहले जून में दोनों ने सगाई की थी। जिसकी वजह से रितु को रियो ओलंपिक टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद रितु रानी ने जेंडर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हॉकी से संन्यास ले लिया। आपको बता दें कि रितु की कप्तानी में ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
गीता फोगट वेड्स पवन कुमार
गीता फोगाट ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। 20 नवंबर को हरियाणा के बलाली में उन्होंने पहलवान पवन कुमार के साथ शादी कर ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी गीता की शादी में पहुंचे। आमिर खान ने गीता फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के पिता 'महाबीर' का किरदार निभाया है। इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और साक्षी मलिक ने भी शादी समारोह में शिरकत की।