सिक्सर किंग युवराज सिंह इस साल 30 नवंबर को अभिनेत्र हेजल कीच संग परिणय सूत्र में बंध गए। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में सिख रीति-रिवाज के अनुसार शादी की रस्में पूरी की गई। विराट कोहली, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, कोच अनिल कुंबले और मोहम्मद कैफ समेत कई खिलाड़ियों ने युवराज के शादी में शिरकत की। इसके बाद 2 दिसंबर को हेजल कीच के परिवार की तरफ से नॉर्थ गोवा में बिहारी-हिंदू परंपरा के मुताबिक शादी समारोह का आयोजन किया गया।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और नेशनल बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह की मुलाकात 2011 में हुई थी। इस साल जून में पहले दोनों ने सगाई की फिर 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शादी समारोह का आयोजन हुआ,जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त समेत कई हस्तियों ने शिरकत की।