अनुकूल रॉय
19 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय भी मावी की तरह निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। झारखंड के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड दौरे पर भारत की ओर से 4 मैचों में 10 विकेट लिए। उन्होंने 4 विकेटों के 2 स्पेल डाले, भारत ने सीरीज 5-0 से जीत ली और इसमें अनुकूल का खास योगदान रहा। विश्व कप में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। दुर्भाग्यवश, 2017-18 रणजी ट्रॉफी में वह झारखंड टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
मंजोत कालरा
इस साल पांच लिस्ट ए और दो प्रथम श्रेणी मैचो में भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके 18 वर्षीय मनजोत कालरा दिल्ली के युवा बल्लेबाज हैं। पिछले महीने उनके करियर का बुरा दौर रहा। बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बावजूद डीडीसीए ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए।
रियान पराग
इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए यूथ टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज रियान पराग भारत के लिए कामयाब बल्लेबाज रहे, हालांकि उसके बाद वह अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्हें विश्वकप टीम में शामिल कर लिया गया। पिछले साल ही उन्होंने असम की ओर से लिस्ट ए में डेब्यू किया।