भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने की 23 फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों को ही कंगारुओं के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चुना गया है। चोट के बाद वापसी के लिए बेताब स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जगह नहीं दी गई है, वहीं ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को भी एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
Team: Virat (Capt), Vijay, Rahul, Pujara, Rahane, Saha (wk), Ashwin, Jadeja, Ishant, Bhuvi, Umesh, Karun, Jayant, Kuldeep, Mukund & Pandya
— BCCI (@BCCI) February 14, 2017
Indian team for the first two Test matches of the four-match @Paytm Test series against Australia announced #INDvAUS — BCCI (@BCCI) February 14, 2017शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुन्द और हार्दिक पाण्ड्या। बता दें कि इसी 16 सदस्यीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को समाप्त हुए एकमात्र टेस्ट के लिए चुना गया था। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को 208 रनों से शिकस्त देते हुए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार 19 टेस्ट मैचों में अविजित रहने का रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पुणे स्थित मैदान पर 23 फरवरी से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच बेंगलुरु और तीसरा मैच नए टेस्ट स्थल रांची और चौथा मैच भी एक नए टेस्ट मैदान हिमाचल के धर्मशाला में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरा किया था, तब मेहमान टीम को मेजबान टीम से 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।