वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, प्रमुख खिलाड़ी को फिर मिली कप्तानी

Photo Courtesy: ACC Twitter
Photo Courtesy: ACC Twitter

2024 में दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषण कर दी गई है। अंडर-19 एशिया कप में कप्तानी कर रहे उदय सहारन (Uday Saharan) को वर्ल्ड कप के लिए भी कप्तानी सौंपी गई है। वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड और मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भी यही स्क्वाड खेलता हुआ नजर आएगा।

भारतीय स्क्वाड में एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही बरकरार रखा गया है और ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा रहा है।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले संस्करण में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार ख़िताब अपने नाम किया था। आगामी संस्करण 19 जनवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमों के बीच 41 मुकाबले खेले जायेंगे।

भारत को ग्रुप ए में बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ शामिल है। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया है। वहीं, ग्रुप डी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल है।

भारत अपने U19 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 20 जनवरी, 2024 को ब्लोमफोंटेन में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद अगले दो ग्रुप मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ खेलेगा।

दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज और अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड

उदय सहारन (कप्तान, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), अर्शिन कुलकर्णी (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), आदर्श सिंह (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), रुद्र मयूर पटेल (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन), सचिन दास (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), प्रियांशु मोलिया (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन), मुशीर खान (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन), मुरुगन अभिषेक (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन), इनेश महाजन (विकेटकीपर, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन), धनुष गौड़ा (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), आराध्य शुक्ला (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन), राज लिम्बानी (बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन), नमन तिवारी (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)

ट्रैवेलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन), अंश गोसाई (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), मोहम्मद अमान (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन)

रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन), जयंत गोयत (हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन), पी विग्नेश (तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन), किरण चोरमले (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन)।

Quick Links

App download animated image Get the free App now