न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए 12 सितंबर को होगा भारतीय टीम का चयन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति सोमवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय टेस्ट टीम ने विराट कोहली के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट की आक्रामक कप्तानी टीम के लिए वरदान साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद से भारत ने दमदार वापसी की और बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराया। इसके बाद उसने 22 वर्ष बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती। कोहली की सेना ने फिर घर में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में मात दी। बीच में टी20 क्रिकेट का खुमार छाया। इसके बाद नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का टेस्ट सत्र दोबारा प्रारंभ हुआ। भारतीय टीम ने कैरीबियाई जमीन पर दमदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टीम इंडिया का अब लंबा टेस्ट सत्र इंतजार कर रहा है। टीम इंडिया को एक वर्ष में 13 टेस्ट खेलना है। इस दौरान उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके साथ ही वह बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा। इतने टेस्ट खेलने के साथ ही भारत का लक्ष्य रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का होगा। टीम इंडिया थोड़े समय के लिए शीर्ष पर पहुंची थी, लेकिन चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट सीरीज के बाद शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारतीय चयनकर्ताओं की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत टीम का चयन करने पर होगी। भारतीय टीम में कुछ ही जगह को लेकर समस्या है और ऐसे में चयनकर्ता पैनल का मकसद टीम का ऐलान करने से पहले दमदार दावेदारों का चयन करने का होगा। विक्रम राठोड़ और सबा करीम दिलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दो दिन का मुकाबला प्रमुख कोच अनिल कुंबले, गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद के साथ देखेंगे। चयनकर्ता बैठक के अन्य सदस्य इस समय इंडिया 'ए' टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। अनिल कुंबले, राठोड़ और करीम की तिकड़ी मुंबई जाकर चयनकर्ता समिति के चेयरमैन संदीप पाटिल से मिलेगी जबकि खोड़ा और प्रसाद सोमवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा बैठक में शामिल होंगे।