भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में गौतम गंभीर को शामिल नहीं किया गया है जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 246 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। गंभीर को पिछले सप्ताह दिल्ली रणजी टीम की तरफ से खेलने के लिए भारतीय टीम ने रिलीज़ कर दिया था। तभी से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। लोकेश राहुल की वापसी के बाद कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि ओपनर के रूप में उनकी पहली पसंद राहुल ही हैं। गंभीर ने दो साल के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और उनसे कई उम्मीदें जुड़ी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी करने वाले गंभीर ने मैच में क्रमशः 29 व 50 रन की पारी खेली। इसके बाद मोहाली में ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में गंभीर ने (147) शानदार शतक जमाया। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट भी मोहाली में ही खेला जा रहा है और गंभीर इसका हिस्सा नहीं होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में गंभीर का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा था। उन्होंने पहली पारी में 29 जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोला था। इस बीच भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भुवी को पीठ दर्द की समस्या हुई थी, जिसके बाद से वह बाहर हैं। भुवी ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित की और अब राष्ट्रीय टीम में वापसी की। भुवनेश्वर की वापसी से विराट कोहली के पास गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प खुल जाएंगे। शेष टीम वैसी ही रखी गई है। तीन टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या