आयरलैंड (Ireland) में टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian team) का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीँ हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट के लिए सीनियर खिलाड़ी जाएंगे, ऐसे में पांड्या को कप्तान बनाया गया है।
टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। वहीं संजू सैमसन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऋषभ पन्त इंग्लैंड में टेस्ट के लिए जाएंगे, इसलिए हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे। एक और खास बात यह भी रही कि राहुल त्रिपाठी को जगह मिली है। भुवनेश्वर कुमार को इस टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम को दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम को दो टी20 मैच खेलने हैं। ये मैच 26 और 28 जून को खेले जाएंगे। टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उस समय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में रहेंगे। यही कारण है कि लक्ष्मण को जिम्मेदारी की गई है। लक्ष्मण एनसीए हेड के रूप में भी काम कर रहे हैं।