# 410 रन (वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़, 2006)
2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट में वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी निभाई थी और वीनू मांकड़ एवं पंकज रॉय के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे। वीरेंदर सहवाग ने उस मैच में 254 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, वहीं राहुल द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाये थे। पाकिस्तान के 679/7 के जवाब में भारत ने 410/1 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हो गया।
# 376 रन (वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़, 2001)
भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे ऐतिहासिक मैच में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने पांचवें विकेट के लिए पांचवें विकेट के लिए 376 रन जोड़े थे और मैच का रुख ही बदल दिया था। 2001 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को फॉलोऑन के लिए बुलाया गया और हार लगभग तय लग रही थी, लेकिन दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण की यादगार पारी एवं द्रविड़ के साथ उनकी साझेदारी ने मैच को भारत के पक्ष में कर दिया।
दूसरी पारी में भारत ने लक्ष्मण के 281 और द्रविड़ के 180 रनों की मदद से 657/7 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 384 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एवं भारतीय टीम ने चौंकाने वाली जीत हासिल की।