# 370 रन (चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय, 2013)
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 370 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई थी। चेतेश्वर पुजारा ने उस मैच में 204 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं मुरली विजय ने 167 रन बनाये थे। हैदराबाद में भारत (503) ने ऑस्ट्रेलिया (237/9 एवं 131) को एक पारी और 135 रनों से हराया था।
# 365 रन (विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे, 2016)
2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम ने 321 रनों की एकतरफा जीत हासिल की थी। पहली पारी में भारत ने 557/5 का स्कोर बनाया, जिसमें विराट कोहली ने 211 और अजिंक्य रहाणे ने 188 रन बनाये। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 365 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। भारत के बड़े स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 299 रन ही बना सकी।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 216/3 के स्कोर पर घोषित की और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 475 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मेहमान टीम सिर्फ 153 रन बनाकर ढेर हो गई।