बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में इस बात को कंफर्म किया कि भारतीय टीम 23 जून को आयरलैंड के लिए रवाना होगी, जहां भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जून को होगी और सीरीज का अगला मैच 29 मई को खेला जाएगा। 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई विराट कोहली करेंगे। आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बावजूद मनीष पांडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय टीम इसके बाद जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी और और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी20 मैच 3 जुलाई को मैनचेस्टर में, दूसरा टी20 मैच 6 जुलाई को कार्डिफ में और तीसरा टी20 मैच 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। एकदिवसीय टीम में मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर टीम के साथ जुडेंगे, जोकि इस समय़ इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि एकदिवसीय टीम में इससे पहले अंबाती रायडू यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया था। उनकी जगह टीम में एक बार फिर सुरेश रैना की वापसी हुई है। इसके अलावा टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कल ही यो-यो टेस्ट को पास किया । आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, हार्दिक पांड्या और उमेश यादव।