अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम में करूण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 14 जून को बैंगलोर में होने वाला मैच अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली जून में इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए सरे के लिए काउंटी खेलने जाने वाले हैं और इसी वजह से वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा भी इस सीरीज के लिए भारत वापस आएंगे। 14 जून से बैंगलोर में होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, तो टीम में युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। शार्दुल के अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी का विभाग संभालेंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के ऊपर होगी, तो उनके अलावा टीम में कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाने वाले हैं। हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम 3 टी20, 5 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड में पहले ही अभ्यास के लिए जा सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर।