एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल (KL Rahul) की इस टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण बाहर हैं। आवेश खान (vesh Khan) को टीम में जगह मिली है। 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर किया गया है।
विराट कोहली भी टीम में वापस लौट आए हैं। अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज में किये गए प्रदर्शन को देखते हुए टीम में रखा गया है। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं। हालांकि उनको स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। दीपक हूडा अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या सहित चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
बीसीसीआई ने टीम के बारे में प्रतिक्रियाए देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे वर्तमान में एनसीए में रिहैब से गुज़र रहे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है।
वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली को आराम दिया गया था। केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं खेले थे। इन दोनों के आने से टीम इंडिया अब और मजबूत दिखाई दे रही है। देखना होगा कि एशिया कप में भारतीय टीम किस रणनीति को लेकर चलती है।
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया से फैन्स को काफी उम्मीदें रहेंगी।