1 जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी। विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज की टीम से सिर्फ दो बदलाव हुए हैं। केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हीं की जगह रोहित ने चोट के बाद वापसी की है। अमित मिश्रा को इस टीम में जगह नहीं मिली। मोहम्मद शमी की भी काफी समय बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। आईसीसी और बीसीसीआई के विवाद के बीच भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा था, लेकिन टीम की घोषणा होने के बाद फैन्स काफी खुश होंगे। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की गत विजेता है और इस बार वो अपने ख़िताब का बचाव करने इंग्लैंड जाएगी।
बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका निभायेंगे। अनुभवी रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा स्पिन विभाग का जिम्मा उठाएंगे। तेज़ गेंदबाजों में उमेश यादव के साथ मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी काफी कारगर साबित हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ ग्रुप बी में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका शामिल है। भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान, दूसरा मैच 8 जून को श्रीलंका और तीसरा मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 14 और 15 जून को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 18 जून को ओवल में खेला जाएगा। 2013 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था।