श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज और एकमात्र टी20 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, युवराज सिंह बाहर

श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज और 6 सितम्बर को होने वाले एकमात्र टी20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम से युवराज सिंह को बाहर कर दिया गया है और रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और मनीष पांडे की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेली टीम में से युवराज के अलावा दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गये थे और श्रीलंका के खिलाफ वो उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। केएल राहुल और मनीष पांडे ने चोट के बाद वापसी की है। अश्विन और जडेजा की जगह अक्षर पटेल और युज्वेंद्र चहल को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह और साथ ही शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिली है। कप्तान विराट कोहली के अलावा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मनीष पांडे और महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर होगी। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव ऑलराउंडर की भूमिका निभाएँगे। तेज़ गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर उठाएंगे। युज्वेंद्र चहल और कुलदीप यादव के पास स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी रहेगी। भारतीय टीम 20 अगस्त से 3 सितम्बर तक पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी और उसके बाद 6 सितम्बर को एकमात्र टी20 के साथ श्रीलंका दौरे का अंत होगा। हालांकि इन सब के बीच एक सवाल जरुर उठता है कि क्या अब युवराज सिंह का करियर खत्म या एक बार फिर वो वापसी कर पाएंगे?