दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले साल जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें मुख्य बदलाव पार्थिव पटेल रहे हैं, उन्हें साहा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रहने वाले हार्दिक पांड्या की भी टीम में वापसी हो गई है।
दिल्ली में बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की। ट्विटर के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाले खिलाड़ियों की जानकारी प्रदान की।
भारतीय टीम में सबसे दिलचस्प चयन पार्थिव पटेल का हुआ है, उन्होंने पिछले एक साल से भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है लेकिन उनके अनुभव को तरजीह देते हुए लगभग एक साल बाद टीम में वापस बुलाया गया है। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था। उस समय भी चार साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों की ध्यान में रखते हुए जगह मिली है।