बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। एशिया कप में खेलने वाली टीम के कुछ सदस्यों को बाहर किया गया है। वहीँ कुछ दिग्गजों की वापसी भी हुई है। एक और खास बात यह भी रही कि मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में शामिल नहीं करते हुए स्टैंडबाय पर रखा गया है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
रविन्द्र जडेजा घुटने की सर्जरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा आवेश खान एशिया कप में काफी महंगे साबित हुए थे। उनके चयन पर सवाल भी खड़े हुए थे। उनको भी टीम में जगह नहीं मिली। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। दोनों चोट के बाद वापस आ रहे हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को स्टैंडबाय में रखा गया है। इस तरह टीम इंडिया में कुछ अहम और बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
संजू सैमसन को इस टीम में जगह नहीं मिल पाई। उनके नाम के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त के रूप में दो विकेटकीपर चुनने का निर्णय लिया गया है। स्पिन विभाग के लिए अक्षर पटेल, रवि अश्विन और चहल को टीम में शामिल किया गया है। देखा जाए तो एक संतुलित टीम चुनने का प्रयास किया गया है।