15 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, क्योंकि उनको लगातार आगे क्रिकेट खेलना है। उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। केदार जाधव, मनीष पांडेय और अंबाती रायडू को टीम में शामिल किया गया है। जबकि चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। वहीं 4 टीमों के बीच हुई क्वाडरैंगुलर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है। मनीष पांडेय ने 4 टीमों के बीच हुई क्वाडरैंगुलर सीरीज में 306 रन बनाए थे, वहीं अंबाती रायडू ने भी यो-यो टेस्ट पास करने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया था। उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चुना गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह सुरेश रैना को टीम में शामिल किया गया था। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के अलावा अक्षर पटेल को भी स्पिनर गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। आपको बता दें 15 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी दिग्गज टीमें हिस्सा ले रही हैं। 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के लिए पूरी टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), के एल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद