श्रीलंका के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है जो कि पिछले कुछ सीरीज से एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे को भी टीम में जगह मिली है। वहीं सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी फिट होकर टीम में लौट आए हैं। हाथ में लगी चोट की वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ पिछले टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। टीम में ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के पिछली टेस्ट श्रृंखला से अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पर्दापण मैच में ही शानदार शतक बनाया था। टीम में हार्दिक पांड्या को लेकर 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। अन्य तेज गेंदबाज उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा हैं। जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को भी मौका मिला है। कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में आराम दिए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित हुई टीम में उनका भी नाम शामिल है। गौरतलब है श्रीलंका में हुई टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सभी टेस्ट मैच में श्रीलंका को हराया था। अब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ रही है, ऐसे में भारतीय टीम फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 नवंबर से शुरु होगी। भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव

Edited by Staff Editor