अगस्त महीने में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। विराट कोहली तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे। टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने वनडे टीम में वापसी की है। इसके अलावा शिखर धवन भी चोट से उबरने के बाद टीम में चुने गए हैं। वह इससे पहले विश्व कप में चोटिल होकर टीम से बाहर हुए थे।
मुख्य विकेटकीपर एम एस धोनी की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत तीनों प्रारूपों में चुने गए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।
हार्दिक पांड्या को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। दूसरी तरफ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टी-20 टीम से बाहर हो गए हैं। विश्व कप की भारतीय टीम में चार नए चेहरे शामिल हैं। श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने टीम में वापसी की है जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे टीम में मौका मिला है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में भारत को तीन-तीन मैचों की टी-20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 मैच से होगी। भारत अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (कीपर), रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (कीपर), क्रुणाल पंड्या, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
Published 21 Jul 2019, 14:37 IST