रॉबिन उथप्पा बने भारतीय टीम के कप्तान, केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी को भी मिली जगह

रॉबिन उथप्पा को बनाया गया कप्तान (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
रॉबिन उथप्पा को बनाया गया कप्तान (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

India Squad for Hong Kong Sixes : हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में 5-5 ओवर के मैच खेले जाएंगे और कुल 6 खिलाड़ी एक टीम की तरफ से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कुल मिलाकर सात खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है।

Ad

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट अपने आप में काफी अनोखा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के नियम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। हर टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही शामिल होंगे। मैच के दौरान दोनों टीमों को खेलने के लिए 5-5 ओवर मिलेंगे। इस दौरान विकेटकीपर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 1-1 ओवर फेंक सकते हैं। अगर पांच ओवर खत्म होने से पहले पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो आखिरी बल्लेबाज अकेले ही बल्लेबाजी करता है।

भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारत की टीम में रॉबिन उथप्पा के अलावा भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। श्रीवत्स गोस्वामी टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं। जबकि शाहबाज नदीम, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव और मनोज तिवारी गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं।

Ad

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2005 में हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस का टाइटल अपने नाम किया था। भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। वहीं, 1996 में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था और उसके बाद फंडिंग की कमी के चलते इसका आयोजन दोबारा नहीं हो पाया था। लेकिन अब 2024 में फिर से हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट का जलवा देखने को मिलेगा, जिसमें कई बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी।

इस टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का भी ऐलान हो गया है। प्रोटियाज टीम की कप्तानी जॉन-जॉन स्मट्स को सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम में ऑबरे स्वानेपोयल, डॉन राडेबे, एवान जोंस, जैक्स सनायमन, लुथानाडो मिडिरी और मैथ्यू बोस्ट को शामिल किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications