पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पिछले 10 सालों से आईसीसी टाइटल ना जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया अब इस सूखे को खत्म कर सकती है और आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टाइटल पर कब्जा जमा सकती है।
भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। वहीं 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई।
भारतीय टीम के पास WTC फाइनल जीतने का सुनहरा मौका है - सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के मुताबिक भारतीय टीम के पास इस बार सुनहरा मौका है कि वो WTC का फाइनल जीतकर इस सिलसिले को तोड़ दें। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीत सकती है, तो उन्होंने कहा 'निश्चित तौर पर ऐसा हो सकता है। हमने अच्छा खेला है और हमारी टीम भी काफी अच्छी है। हालांकि आपको कंडीशंस देखने होंगे कि वहां पर कैसे होते हैं। इसके अलावा मौसम का भी काफी असर पड़ेगा। उसी हिसाब से हमें अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। हमारे पास इस बार काफी अच्छा मौका है।'