Indian Team Departure From Barbados: लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने आखिरकार बारबाडोस से उड़ान भर ली है। टीम इंडिया के खिलाड़ी एक चार्टर्ड प्लेन के जरिए वापस भारत लौट रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला था लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया वहीं पर फंसी हुई थी। बारबाडोस में तूफान आ जाने की वजह से एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और इसी वजह से भारतीय टीम वहीं पर फंस गई। इसके बाद बीसीसीआई ने विशेष चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया, जिसके जरिए सभी भारतीय खिलाड़ी और उनकी फैमिली वापस इंडिया रवाना हुए हैं।
भारतीय खिलाड़ी प्लेन में ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आए
टीम इंडिया ने फ्लाइट ले ली है और इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की प्लेन के अंदर की तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।
शिवम दुबे की भी ट्रॉफी के साथ तस्वीर सामने आई है।
युजवेंद्र चहल भी प्लेन में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आए।
भारतीय टीम के पहले रात के 1 बजे तक दिल्ली लैंड करने की संभावना थी लेकिन अब खबर यह आ रही है कि टीम गुरुवार सुबह 6 बजे तक पहुंचेगी। इसका मतलब कि टीम इंडिया को 4-5 घंटे भारत पहुंचने में और लग सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले कई सालों के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है। टीम इंडिया ने 2013 के बाद से आईसीसी का कोई टाइटल नहीं जीता था लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और इससे पहले 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी। हालांकि अब जाकर टीम ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
अभी भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं।