India vs South Africa 2nd T20 Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच ग्केबरहा में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए टीम इंडिया को 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन स्कोर पर ही थाम लिया। एक वक्त भारतीय टीम ने 87 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या की नाबाद 39 रन की पारी से इस स्कोर तक पहुंचा जा सका।
संजू नहीं खोल सके खाता, अभिषेक शर्मा फिर नाकाम
ग्केबरहा में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर से प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम के पिछले मैच के सेंचुरी किंग संजू सैमसन पहले ही ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। संजू खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा भी सिर्फ 4 रन बनाकर गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर चलते बने।
कप्तान सूर्यकुमार यादव भी नहीं कर सके बड़ा स्कोर
5 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव से उम्मीदें थी, लेकिन सूर्या को भी एंडिल सिमिलाने ने चौथे ओवर में आउट कर भारतीय टीम का स्कोर 15 रन पर 3 विकेट पर ला दिया। इसके बाद तिलक वर्मा और बैटिंग में प्रमोट किए गए अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाज ने टीम के स्कोर को 50 (45 रन) के करीब पहुंचाया, कि तभी तिलक वर्मा कप्तान एडेन मार्करम का शिकार बने। तिलक ने 20 गेंद में 20 रन बनाए।
हार्दिक ने टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
अक्षर पटेल एक छोर से अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन 12वें ओवर में रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा दिया। भारत को 70 रन के स्कोर पर 5वां झटका लगा। अक्षर ने 21 गेंद में 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। हार्दिक का साथ देने रिंकू सिंह आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने स्कोर को जैसे-तैसे 87 के स्कोर पर पहुंचाया कि रिंकू 9 रन बनाकर नकबायोमजी पीटर को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर कुछ बढ़िया शॉट्स खेले।
अर्शदीप ने हार्दिक का बढ़िया साथ दिया और दोनों ने 7वें विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी से टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन तक पहुंचा दिया। हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और 1 छक्का लगाया।