न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आईपीएल से सुर्खियों में आए युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिरा को शामिल किया गया है। जबकि एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर किए गए के एल राहुल को भी टीम में जगह मिली है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके आशीष नेहरा को भी पहले टी20 के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि अंजिक्य रहाणे और केदार जाधव को टीम में शामिल नहीं किया गया है। दिनेश कार्तिक को भी टी20 टीम में जगह मिली है। श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। शीर्ष क्रम में वो काफी धुआंधार बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। 2015 की आईपीएल नीलामी में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। वो दिल्ली की टीम की उम्मीदों पर खरा भी उतरे और ओपनिंग करते हुए 14 मैचों में 439 रन बनाए। उन्हें 2015 आईपीएल का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द् मैच भी चुना गया। इसके बाद से वो लगातार दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा हैं। भारत ए की टीम के लिए हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। उन्होंने भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को अपने खेल में सुधार का श्रेय भी दिया। वहीं मोहम्मद सिराज की अगर बात करें तो वो तब सुर्खियों में आए जब 2017 की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंजाइजी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले मोहम्मद सिराज के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है। टी20 श्रृंखला के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।