पिछले साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी के बड़े इवेंट्स होने हैं। भारतीय टीम (Indian Team) का शेड्यूल भी व्यस्त रहेगा। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक ख़ुशी की बात कही जा सकती है। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस बार भी कुछ टूर्नामेंट प्रभावित हो सकते हैं लेकिन इनको आयोजित करने के लिए कोई न कोई रास्ता निकलते हुए देखा जा सकेगा।
भारतीय टीम का अभियान पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खराब रहा था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा था। इस साल टीम का कार्यक्रम काफी लम्बा रहने वाला है। इसके बारे में यहाँ बताया गया है।
साल 2022 में भारतीय टीम का कार्यक्रम
जनवरी - दक्षिण अफ्रीका में 2 टेस्ट और 3 वनडे
फरवरी - 3 वनडे और 3 टी20 के लिए वेस्टइंडीज टीम भारत आएगी
फरवरी/मार्च - श्रीलंका की टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 के लिए भारत आएगी
मार्च - अफगानिस्तान की टीम 5 वनडे के लिए भारत आएगी
अप्रैल/मई - आईपीएलका अयोजन
जून - दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 टी20 के लिए भारत आएगी
जुलाई - भारतीय टीम इंग्लैंड में 3 वनडे, 3 टी20 और 1 टेस्ट खेलेगी
जुलाई/अगस्त - भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 3 वनडे और 3 टी20 खेलेगी
सितम्बर - एशिया कप का आयोजन
अक्टूबर/नवंबर - ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप
नवम्बर/दिसम्बर - भारतीय टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाएगी
इस कार्यक्रम के अनुसार देखा जा सकता है कि टीम इंडिया काफी क्रिकेट खेलने वाली है। इसमें ध्यान देने वाली एक बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज का कोई कार्यक्रम इस साल आयोजित नहीं होगा। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है। बड़े देशों में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी।