ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 333 रन की करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से छुट्टी लेकर महाराष्ट्र स्थित तम्हिनी घाट पर ट्रैकिंग की। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाग्राम पर घाट में टीम के ट्रेक की फोटो पोस्ट की। याद हो कि भारतीय टीम को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक शिकस्त झेलना पड़ी थी। बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ'कीफ ने दोनों पारियों में 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां बिखेर कर रख दी। कीफ ने दोनों पारियों में कुल 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए। मैच में भारतीय टीम 441 रन के हिमालयीन लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज नाथन लायन और स्टीव ओ'कीफ की फिरकी में उलझकर 107 रन पर ढेर हो गए। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम पहली पारी में भी 105 रन पर सिमट गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 260 रन बनाए थे। भारतीय टीम के लिए मैच में एकमात्र सकारात्मक पक्ष गेंदबाजी प्रदर्शन रहा जहां रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव तीनों ने विकेट लिए। तम्हिनी घाट दर्शनीय है जहां झरने, झील और घने जंगल हैं। पुणे का यह स्थान काफी लोकप्रिय है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। भारतीय टीम अब पहले मैच की हार को भूलकर दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी करके कंगारुओं के हौसले पस्त करना चाहेगी। कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- 'प्रत्येक दिन आशीर्वाद और अवसर है। इसके आभारी रहे और आगे बढ़े।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच शनिवार से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय टीम के लिए यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें अपना ध्यान दोबारा क्रिकेट पर लगाने में मदद मिलेगी।