श्रीलंका के खिलाफ पहले वन-डे के बाद टीम की ड्रेस तैयार करने वाले आधिकारिक स्पोंसर के खिलाफ बीसीसीआई में शिकायत के बाद टीम को नाइकी ने दूसरे वन-डे से पहले नई जर्सी उपलब्ध करवा दी है। दूसरे वन-डे की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम अभ्यास सत्र के दौरान एक नई टी-शर्ट में नजर आई थी।
दूसरे वन-डे में अच्छे कपड़े से बनी हुई जर्सी के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। हालांकि डिजाइन पहली तरह ही दिखेगी लेकिन कपड़ा सुपर क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के प्रतिनिधि ने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ नई जर्सी के साथ तस्वीरें भी ली है। खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया इसे मैच में दौरान पहनने के बाद ही पता चल पाएगी। रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के साथ नाइकी के प्रतिनिधि ने पर्याप्त समय बिताया।
गौरतलब है कि पहले वन-डे के बाद भारतीय टीम और विराट कोहली ने जर्सी में इस्तेमाल हो रहे कपड़े को लेकर बीसीसीआई को शिकायत की थी। इसके बाद बोर्ड ने मामले को सीओए विनोद राय के सामने रखा। वहां से कम्पनी को खिलाड़ियों की चिंताओं से अवगत कराने के बाद तुरंत प्रभाव से दूसरे मैच से पहले नई जर्सी उपलब्ध करा दी गई है।
भारतीय टीम की जर्सी बनाने वाली कम्पनी नाइकी ने 2011 में 60 मिलियन डॉलर में 5 वर्षों तक के लिए करार किया था। इसके बाद 2015 में समय समाप्त होने पर एक बार फिर अगले पांच वर्षों के लिए 57 मिलियन डॉलर में करार को रिन्यू किया गया। फिलहाल 2020 तक नाइकी भारतीय टीम की ड्रेस के लिए आधिकारिक स्पोंसर है।
भारतीय टीम का किट स्पोंसर नाइकी है, वहीँ इसी वर्ष स्टार को पीछे छोड़कर ओप्पो टीम स्पोंसर बना है। टीम की जर्सी पर पहली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ओप्पो का लोगो देखने को मिला था, इसका भी करार अगले पांच वर्ष तक के लिए हुआ है। नीलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा बोली चीन की इस कम्पनी ने लगाई थी।