वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 23 जून से 9 जुलाई तक चलने वाली इस सीरीज में 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाना है। चैम्पियंस ट्रॉफी में खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि 23 जून से 6 जुलाई तक पांच एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे और 9 जुलाई को एकमात्र टी20 मैच होना है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम में कुछ युवा चेहरों को मौका देने के लिए कप्तान कोहली सहित कुछ बड़े नामों को आराम दिया जा सकता है लेकिन टीम की घोषणा के साथ ही सभी बातों पर विराम लग गया है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा आईसीसी वन-डे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है, वहीँ वेस्टइंडीज की टीम नौवें स्थान पर है। विंडीज को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने भी एक मैच में शिकस्त दी थी। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल जीत लेती है, तो 18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलकर उन्हें वेस्टइंडीज रवाना होना होगा। दोनों टीमों के बीच वहां मुकाबला देखना बड़ा दिलचस्प होगा। फिलहाल सभी की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी पर है। पिछली बार भी भारतीय टीम ने इसी समय वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से विजय प्राप्त की थी। दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे। वेस्टइंडीज दौरे से वापस आने के बाद तीन टेस्ट और पांच वन-डे के लिए भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर भी जाएगी। इसके अलावा वहां एक टी20 मैच भी खेला जाएगा, जो 26 जुलाई को होगा। भारतीय टीम विराट कोहली, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, युवराज, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक।

Edited by Staff Editor