एक तरफ जहां बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो दूसरी तरफ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट दिया। बैंगलुरु में ही नेशनल क्रिकेट एकडेमी में खिलाड़ियों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस दौरान सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि इस फिटनेस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कप्तान विराट कोहली गर्दन में चोट की वजह से काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड नहीं जा पाए थे। इसलिए उन्होंने ट्रेनर शंकर बसु की देखरेख में ट्रेनिंग की। इन खिलाड़ियों के यो-यो टेस्ट देने के बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर और मनीष पांडेय जैसे खिलाड़ियों ने भी फिटनेस टेस्ट दिया। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि 2019 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम के कोच रवि शास्त्री यो-यो टेस्ट का स्कोर 16.1 से 16.3 करना चाहते थे, ताकि सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहें और मैदान में तेज भाग सकें। सभी खिलाड़ियों को साफ निर्देश दे दिया गया है कि यो-यो टेस्ट में फेल होने पर खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जाएगा। हाल ही में मोहम्मद शमी इस टेस्ट में फेल हो गए थे और इसी वजह से वो अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। उससे पहले इंडिया ए टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी यो-यो टेस्ट में फेल हो गए। जिसकी वजह से उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया था। भारती टीम को अगले महीन इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा करना है, जहां पर टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। ये दौरा 3 जुलाई से शुरु होगा, उससे पहले भारत और ऑयरलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।