SAvIND: जोहान्सबर्ग की पिच को लेकर भारतीय टीम के मैनेजर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Rahul

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में खराब पिच को लेकर लगातार आलोचनाए हो रही है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को ख़राब पिच के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मैच के अंपायर अलीम डार और इयन गोल्ड ने तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद डीन एल्गर को खराब पिच के कारण हेलमेट पर लगी, जिसके कारण दिन के खेल को खत्म करने का फैसला लिया गया था। इसके बाद से यह कयास लगाये जाने लगे कि यह मैच खराब पिच के कारण ड्रॉ किया जा सकता है लेकिन भारतीय टीम के टीम मैनेजर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी टीम इस मैच को खेलने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रामण्यम ने यह साफ़ कर दिया है कि पिच ज्यादा खतरनाक नहीं है और हमारी टीम इस पिच पर खेलने को तैयार है। सुनील ने इस सन्दर्भ में कहा कि तीसरे दिन का खेल डीन एल्गर को खराब बाउंस होने के कारण रोक दिया गया लेकिन हमारी टीम अभी भी इस मैच को खेलने के लिए बेताब है। मैच रेफरी से मेरी मुलाकात चायकाल के समय हुई। उन्होंने पिच के खतरनाक होने की बात मुझसे कही लेकिन मैंने उनसे कहा कि पिच का व्यवहार तीनों दिन एक जैसा ही है। तीसरे दिन कम विकेट गिरे है, तो हम इस मैच को खेलना चाहेंगे। सुनील सुब्रामण्यम ने जसप्रीत बुमराह द्वारा की गई डीन एल्गर की गेंद को लेकर कहा कि वह गेंद केवल एक ही ऐसी गेंद थी जिसने इस प्रकार व्यवहार किया। यह हमारी टीम के लिए सही नहीं होगा कि पिच की मरम्मत फिर से की जाए लेकिन इस बात पर आखिरी फैसला मैच रेफरी का होगा और चौथे दिन मैच शुरू होने से पहले हमसे इस मामले को लेकर बात की जाएगी। भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 17 रन पर एक विकेट गवां दिया है और भारत को यह मैच जीतने के लिए 9 विकेट प्राप्त करने की जरूरत है।