Indian Team Meet PM Narendra Modi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम ट्रॉफी लेकर वतन वापस पहुंच चुकी है। भारतीय टीम की वापसी के बाद देश में शानदार जश्न का माहौल है। बारबाडोस से भारतीय टीम एयर इंडिया के स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंची है। दिल्ली में भारतीय टीम के जश्न को दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर खास स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई प्रधानमंत्री आवास पर पहुंची। जहां टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के हाथ में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को देखकर काफी खुश नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली भारतीय टीम
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जाते हुए दिख रहे हैं। खिलाड़ियों को देखकर पीएम मोदी काफी खुश नजर आते हैं। नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ हाथ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी लेकर फोटो क्लिक करता हुए जनर आते हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आते हैं। भारतीय टीम के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी भारतीय टीम के साथ नजर आए। पीएम फोटो के बाद सभी खिलाड़ियों के साथ बैठकर बातचीत करते हुए भी नजर आए। मोदी ने मुस्कुराते हुए सभी खिलाड़ियों से बातचीत की।
दिल्ली के बाद अब मुंबई में मनेगा जोरदार जश्न
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम स्पेशल फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होने वाली है। मुंबई में टीम इंडिया की जीत का जश्न खास अंदाज में मनेगा। दरअसल, मुंबई के नरीमन प्वाइंट से शाम पांच बजे भारतीय टीम ओपन बस में विक्ट्री परेड करेगी। इस विक्ट्री परेड के दौरान भारतीय टीम के वो सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ओपन बस में मौजूद होंगे जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे है। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम को वानखेड़े स्टेडियम में एक खास समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा।