T20 World Cup में अपने अभियान की शुरुआत से पहले विक्टोरिया के गवर्नर से मिली टीम इंडिया, खास वीडियो आया सामने 

विक्टोरिया के गवर्नर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
विक्टोरिया के गवर्नर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कल पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपना पहला मुकबला खेलेगी। पिछले 15 सालों से इस ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने के लिए टीम कल अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम को शुक्रवार को गवर्नमेंट हाउस में आमंत्रित किया गया। वहां टीम के खिलाड़ियों ने गवर्नर से मुलाकात की।

सोशल मीडिया पर इस समय खिलाड़ियों की गवर्नमेंट हाउस से तस्वीरें वायरल हो रही हैं। भारत के पहले मैच से पहले विक्टोरिया के गवर्नर लिंडा डेसाउ एसी ने भारतीय टीम को आमंत्रित किया और उनका स्वागत किया। इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मौके की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है।

इंडियन क्रिकेट टीम द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ी भी देखे जा सकते हैं। इस मौके पर रोहित एक जर्सी भी गवर्नर को तोहफे में देते हुए नजर आ रहे हैं। इस जर्सी पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साइन भी हैं। वीडिया साझा करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम ने कैप्शन में लिखा,

गवर्नर हाउस विक्टोरिया में टीम इंडिया के स्वागत की कुछ झलकियां।

बता दें, भारत 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन था लेकिन उसके बाद से ही भारत फिर से वो मुकाम हासिल नहीं कर पाया है। इस बार फैंस चाहते हैं कि 15 साल बाद ट्रॉफी फिर यहां आए। टीम इंडिया भी इसके लिए भरपूर कोशिश कर रही है। नेट्स प्रैक्टिस और जिम में वर्कआउट करते हुए खिलाड़ियों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में होना है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर को बारिश हो सकती है, इसलिए फैंस को डर है कि कहीं बारिश के कारण इस मुकाबले में खलल ना पड़ जाए।

Quick Links